हल्द्वानी बना जिले का कूड़ाघर ,लाखों टन कूड़े के पहाड़ में लगी आग ,जहरीले धूंवे से स्थानीय लोगों का जीना हुआ दूभर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । इंद्रानगर स्थित नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड में एक बार फिर से आग भड़क चुकी है। ट्रंचिंग ग्राउंड में गुरुवार सुबह से ही जहरीले धुएं का गुबार उठना शुरू हो गया था और दिनभर कूड़ा सुलगता रहा। जहरीले धुएं के कारण इंद्रानगर, गौलापार सहित अन्य स्थानीय लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। बीते दिसंबर में भी ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लग गई थी जिसे तीन-चार दिन की मशक्कत के बाद बुझाया जा सका था। अब एक बार फिर से आग लगने के कारण नगर निगम के हाथ-पांव फूल गए हैं।
निगम की टीम गुरुवार सुबह से ही वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल के नेतृत्व में आग बुझाने में लगी रही। डॉ. कांडपाल ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर मॉनीटरिंग की और देर शाम तक 50 से अधिक टैंकरों के जरिये आग को बुझाने का प्रयास किया। हालांकि शाम तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं किया जा सका था।
ट्रंचिंग ग्राउंड में हल्द्वानी के साथ ही नैनीताल, भवाली और रामनगर का कूड़ा डाला जाता है। यहां वर्तमान में 1.5 लाख मीट्रिक टन से अधिक कूड़ा जमा है। कूड़े के निस्तारण के लिए पूर्व में लीगेसी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया था। नवंबर 2022 में कंपनी ने काम करना भी शुरू कर दिया था लेकिन बाद में कंपनी ने मानकों के अनुसार काम नहीं किया। जिस वजह से नगर निगम ने पिछले साल कंपनी के साथ अनुबंध तोड़ लिया।
निगम ने उस कंपनी को कई बार नोटिस भी दिया था। इसके बाद नए सिरे से ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण के लिए लीगेसी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट को शुरू करने के लिए टेंडर खोला गया। लेकिन अभी भी यह फाइलों में अटका पड़ा है। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि लीगेसी वेस्ट प्लांट की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है और संबंधित कंपनी को कार्यादेश जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page