हल्द्वानी क्राइम सीटी बना ,पुलिस अपराधियों को पकड़ पाने में नाकाम
हल्द्वानी शहर में दिन-प्रतिदिन चोरी ,हत्या व फिरौती के मामले बढ़ते ही जा रहे है पुलिस अपराध रोक पाने व अपराधियों के पकड़ पाने में बेबस हो रही है। यहां के लोगों का मित्र पुलिस से भरोसा उठ गया है क्योंकि तीन माह से लगातार अपराध की घटनाएं हो रही है लोक सभा चुनाव चल रहा है और जिले के 20 स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग व अपराधियों की धरपकड़ का दावा किया जा रहा है।
हल्द्वानी । शहर में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम व बेखौफ हो चुके हैं। वीआइपी कालोनियों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। हत्या जैसी वारदात हल्द्वानी व उससे सटे इलाकों में आम बात हो गई है। पिछले तीन दिनों में हत्या के दो मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस हत्यारे तो दूर चोरों को तक नहीं पकड़ पा रही है। छात्र की मौत का राज भी दबाकर रखा गया है।
पिछले तीन दिनों में हत्या के दो मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस हत्यारे तो दूर चोरों को तक नहीं पकड़ पा रही है। छात्र की मौत का राज भी दबाकर रखा गया है।
जिले की पुलिस चुनावी माहौल में अपराधियों पर शिकंजा कसने का दंभ भर रही है, लेकिन इसकी कलई अपराध के आंकड़े खोल रहे हैं। चोरी की वारदातों से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हत्या कर फरार होना बड़ी बात नहीं है।
अपराधी पुलिस को चुनौती तब दे रहे हैं, जब निर्वाचन चल रहा है और जिले के 20 स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग व अपराधियों की धरपकड़ का दावा किया जा रहा है।
अभी तक खुलासा नहीं कर पायी –
पूर्व में सेवानिवृत्त सीएमओ व वन विभाग के रेंजर के घर से लाखों के जेवरात व नकदी उड़ाने वाले चोर आज तक फरार हैं। ट्रांसपोर्टनगर चौकी के पंचायत घर के पास युवक को गोली मारने वाले का आज तक पता नहीं चल सका। स्कूल से लापता छात्र को बरामद करने में दिलचस्पी दिखाई होती तो उसे सकुशल बरामद किया जा सकता था।
27 नवंबर 2023 को रिवर वैली गेट नंबर दो में रहने वाले सेवानिवृत्त रेंजर हरीश चंद्र जोशी का घर चोरों ने खंगाल डाला था। घटना तब हुई जब वह अपनी बेटी से मिलने अमेरिका गए थे। चोर लाखों के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई है।
26 नवंबर 2023 को राजारानी विहार फेज दो में चोरों ने सेवानिवृत्त सीएमओ डा. मंजू पांडे के घर को निशाना बनाया था। घटना के दिन सीएमओ अपनी बेटी से मिलने के लिए अमेरिका गई थीं। घर लौटीं तो सामान अस्त-व्यस्त था। लाखों का जेवर व नकदी गायब। पुलिस आज तक चोरों तक नहीं पहुंची।
13 मार्च 2024 को मुखानी थाने के ग्राम नाथपुर पाडली, लामाचौड़ निवासी सुचित्रा सनवाल का घर चोरों ने खंगाल डाला था। सुचित्रा कुविवि की सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। चोरों ने उस दिन घटना को अंजाम दिया था, जब वह भतीजे के शादी की खरीदारी करने दिल्ली गई थी। चोर पकड़ से दूर हैं।
आठ अप्रैल 2024 को नीलांचल कालोनी फेज पांच की स्थिति शिवाजी कालोनी में सौरभ ने अपनी पत्नी अफसाना की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से पति बच्चों को लेकर फरार है। पुलिस पता चलने के 24 घंटे बाद भी हत्यारे तक नहीं पहुंच सकी है।
छात्र की मौत के बाद अनसुलझे सवाल
17 फरवरी को छात्र भाष्कर के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज की गई लेकिन उसे ढूंढने में लापरवाही बरती गई।
अब पुलिस के अधिकारी कह रहे है कि लोक सभा चुनाव निपटाने में लगे हुए है जैसे ही चुनाव संपन्न होगें अपराधी गिरफ्त में होगें ।