Haldwani News : खाताधारकों के 90 लाख लेकर कोआपरेटिव सोसायटी फरार
वर्ष 2015 में कलावती कालोनी चौराहा स्थित चौधरी बिल्डिंग में जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के नाम से फर्म खुली थी। कंपनी ने 2018 से सैकड़ों लोगों को उनकी जमा राशि वापस नहीं दी गई। मार्च 2020 से हल्द्वानी कार्यालय भी बंद है
हल्द्वानी : जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड लखनऊ खाताधारकों के 90 लाख रुपये लेकर फरार हो गई हैं। पुलिस ने खाताधारकों की शिकायत पर सोसायटी डायरेक्टर समेत नौ लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। सोसायटी की हल्द्वानी शाखा में वर्ष 2020 से ताला लटका है।
पुलिस को दी संयुक्त तहरीर में वार्ड 15 मुनगली गार्डन हल्द्वानी निवासी विनय कुमार राठौर, हेमंत अधिकारी, नीलम अधिकारी, नूतन बिष्ट, चंद्रकला, राधा व शिवानी ने बताया कि वर्ष 2015 में कलावती कालोनी चौराहा स्थित चौधरी बिल्डिंग में जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के नाम से फर्म खुली थी।
सोसायटी आरडी, एफडी, दैनिक बचत आदि जमा करती थी। कंपनी ने 2015 से 2017 तक लोगों की जमा अवधि पूरी होने पर भुगतान किया, लेकिन 2018 से जमा योजनाओं की अवधि पूर्ण होने पर भुगतान में विलंब और आनाकानी होने लगी। 2018 से सैकड़ों लोगों को उनकी जमा राशि वापस नहीं दी गई। मार्च 2020 से हल्द्वानी कार्यालय भी बंद है। उनका कहना है कि सोसायटी के पास उपभोक्ताओं का 90 लाख बकाया हैं।
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सी-503 मेरीगोल्ड अपार्टमेंट, फैजाबाद मार्ग, नीलगिरी चौराहा इंदिरा नगर, लखनऊ निवासी ज्ञानेश पाठक, बागेश मिश्रा, डीसी मिश्रा, प्रबल कौशिक, अनूप चौधरी, शिवानी गुप्ता, हाफिज सलीम, हाजी अली मोहम्मद, अर्चना पाठक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से अधिकांश लोग सोसायटी के डायरेक्टर व मैनेजर हैं।