हल्द्वानी सीट पर भाजपा व कांग्रेस के बीच होगा कड़ा मुकाबला

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । हल्द्वानी शहर कुमाऊं का प्रवेश द्वार है और आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र भी। यहां पहाड़ ,मैदानी के जाति के लोगों के अलावा मुस्लिम समुदाय के वोटर भी प्रभावित करते है। मैदान में इस बार दोनों राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी आमने-सामने हैं।
वैसे इस सीट पर वर्ष 2007 में एक बार भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत विजयी रहे थे। इसके बाद कांग्रेस की नेता स्व. डा. इंदिरा हृदयेश विधायक रही।

उन्होनें इस सीट पर अच्छी पकड़ बना ली थी यहां तक की मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में कर लिये थे । इस बार उनके बेटे सुमित हृदयेश कांग्रेस प्रत्याशी हैं। वे पिछले बार नगर निगम के महापौर में हारे हुए है। सुमित का मुकाबला जोगेन्द्र रौतेला से हुआ था जोगेन्द्र रौतेला शहर से दो बार के महापौर डा. जोगेन्द्र सिंह रौतेला भाजपा से प्रत्याशी हैं।

हल्द्वानी में बनभूलपुरा से लाइन नंबर 17 तक अल्पसंख्यक वोटरों की अच्छी-खासी संख्या है। अधिकतर यहां का वोट बैंक कंाग्रेस का माना जाता है, लेकिन मुस्लिम प्रत्याशी सपा, एमएनन के प्रत्याशी भी यहां से खड़े हुए है ऐसे में नुकसान कांग्रेस को होने की संभावना है। अब देखना यह है कि मुस्लिम वोट कहां खड़ा होता है।

You cannot copy content of this page