हल्द्वानी-काठगोदाम से चलने वाली दो ट्रेनों का रूट बदला
हल्द्वानी: काठगोदाम और हल्द्वानी के रेल यात्रियों या फिर यहां से ट्रेन पकड़ने वाले समस्त यात्रियों के लिए रेलवे ने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। काठगोदाम से चलने वाली दो ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। शाहजहांपुर रेल खंड के दो रेलवे स्टेशनों में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण इन ट्रेनों के आने और जाने के रूट बदले गए हैं। बताया जा रहा है कि नॉन इंटरलॉकिंग का यह काम फिलहाल छह से 12 अप्रैल तक चलने वाला है।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेलवे मंडल द्वारा सूचित किया गया है कि नौ और दस अप्रैल को लखनऊ जंक्शन से काठगोदाम के लिए चलने वाली लखनऊ -काठगोदाम एक्सप्रेस दूसरे रूट यानी शाहजहांपुर पीलीभीत-भोजीपुरा के रास्ते काठगोदाम पहुंचेगी। 10, 11 अप्रैल को काठगोदाम से लखनऊ जाने वाली काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस भोजीपुरा-पीलीभीत- शाहजहांपुर के रास्ते चलेगी।