हल्द्वानी हिंसा: मोस्ट वांटेड अब्दुल मोइद 21 दिन बाद आखिर पुलिस के शिकंजे में आया

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में आठ फरवरी को हुई हिंसा के मामले में पुलिस आठ वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हमले का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पहले ही पकडे़ जा चुका है अब 21 दिन बाद पुलिस ने उसके बेटे अब्दुल मोईद को भी गिरफ्तार कर लिया है।
हल्द्वानी हिंसा के 9वें वांछित अब्दुल मोईद को गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, सूत्रों के मुताबिक मोईद की तलाश में टीमें अब तक दिल्ली से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में 50 से ज्यादा जगहों पर दबिश दे चुकी थी।
बुधवार को दिल्ली में मोईद को गिरफ्तार किया गया था। विदित हो कि मास्टमाइंड अब्दुल को भी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। सूत्रों की बात मानें तो अब्दुल से पूछताछ के दौरान पुलिस को वांटेड मोईद के बारे में कई अहम सुराग हाथ लगे थे।
वनभूलपुरा हिंसा मामले में घोषित नौ वांटेड में से सिर्फ अब्दुल मोईद ही फरार चल रहा था। वहीं पुलिस ने मोईद की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू की थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने लगभग पांच टीमें गठित कर चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि भेजी थीं।

You cannot copy content of this page