हल्द्वानी का महाठग 30 लाख की फॉर्च्यूनर कार में ऐश करते पुलिस के हत्थे चढ़ा ठगी के धंधे से खूब कमाया

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । देहरादून से पकड़ा गया शातिर ठग हल्द्वानी में जेल रोड स्थित अपने घर से कुछ ही दूरी पर कॉस्मेटिक्स की दुकान चलाता था, लेकिन अपने शातिराना अंदाज से वह इतना आगे बढ़ गया कि लाखों की लग्जरी कार फॉर्च्यूनर में घूमने लगा। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो वह अपनी इसी लग्जरी कार में मिला। अब पुलिस उसकी संपत्ति की भी जांच कर रही है।

कुमाऊं के चार जिलों के लोगों को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगने के आरोपी रितेश की पारिवारिक पृष्ठभूमि औसत दर्जे की रही है। पुलिस के मुताबिक वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर कॉस्मेटिक्स की छोटी सी दुकान चलाता था लेकिन पांच महीनों के भीतर ही वह महंगी कार में शुमार फॉर्च्यूनर में घूमने लगा। जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने देहरादून पहुंची तो वह इसी महंगी कार में घूमते मिला।

इससे साफ है कि आरोपी का नौकरी के नाम पर ठगी करने का धंधा खूब फल-फूल रहा था। अब पुलिस उसकी संपत्ति की जांच में भी जुट गई है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही उसकी संपत्ति का पता लगाकर उसे कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। वह अकेले ठगी कर रहा था या इसके लिए उसने गिरोह बनाया है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

लगातार लोकेशन और फोन बदल रहा था आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। आरोपी इतना शातिर था कि वह पुलिस से बचने के लिए हर हथकंडे अपना रहा था। वह लगातार लोकेशन और फोन बदल रहा था जिससे पुलिस को उसे खोजना मुश्किल हो रहा था। पुलिस के अनुसार ठगी के धंधे में आते ही आरोपी ने पत्नी से तलाक लेकर पिता से भी दूरी बना ली थी। पुलिस के मुताबिक अपने परिवार को इस दलदल से बचाने के लिए यह उसकी चाल भी हो सकती है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page