हल्द्वानी के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर ,घरों में गंदा पानी भेज रहा जलसंस्थान
हल्द्वानी । घरों में पेयजल पहुंचाने वाली लाइनों में गंदा पानी आने लगा है। रविवार को पॉलीसीट क्षेत्र के तुलसीनगर वार्ड-5 की शिव मन्दिर कॉलोनी, नवीन नगर, आस्था विहार में पांच दिनों के बाद पानी आया। लेकिन पानी इतना गंदा था कि उसे पीना तो दूर नहाने के लिए भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था। स्थानीय निवासियों के अनुसार जलसंस्थान के अधिकारियों को अवगत कराने पर बताया गया कि गौला में सिल्ट आने से ऐसा हो रहा है। पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया के अनुसार विभाग द्वारा लोगों के बिल तो घर भिजवाए जा रहे हैं। लेकिन पानी की समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है। पूर्व पार्षद ने चेतावनी दी कि 24 घंटे में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आन्दोलन किया जाएगा।