सौंग – भराड़ी मोटर मार्ग का आधा हिस्सा नदी में समाया,कई महिनों के बाद भी आवाजाही नहीं हो पायेगी

ख़बर शेयर करें

कपकोट (बागेश्वर)। सीमांत कपकोट तहसील में भारी बारिश के चलते यह मोटर मार्ग नहीं झेल पाया जिसे मोटर मार्ग के बीच का हिस्सा सरयू नदी में समा गया । इस मार्ग के टूटने से दुर्गम क्षेत्र के गांवों को जोडने वाली रोडे बंद हो चुकि है जिसे हजारों लोगों को काफि परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि भानी-हरसिंग्याबगड़ के पास मार्ग टूटा है। इससे क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक दर्जन गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। पांच हजार से अधिक की आबादी इससे प्रभावित है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द मोटर मार्ग खुलवाने की मांग की है।
कपकोट में मानसूनी बारिश का दौर जारी है।
भानी से विनायक को जोड़ने वाले मोटर मार्ग से खारबगड़, हरसिंग्याबगड़, नौकोड़ी, कुमुद, बड़ेत, बमनखेत, टंगरोरा, बुरखोला जाबरखेत आदि गांव के लोग आवागमन करते हैं। सड़क के ध्वस्त होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीण जरुरी सामान और रोजमर्रा के काम के लिए कपकोट और भराड़ी बाजार आते हैं। सड़क बंद होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस स् थान पर पहाड़ी को काटकर नए सिरे से सड़क का निर्माण करना पड़ेगा।
एसके पांडेय, अधिशासी अभियंता, का कहना है कि खारबगड़ के पास मोटर मार्ग बाधित होने से कपकोट और भराड़ी आने वालों को शामा से होकर आना पड़ेगा। इसके लिए ग्रामीणों को 35 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। गाड़ी का किराया भी अधिक देना होगा।

You cannot copy content of this page