हरीश रावत को बड़ा झटका, विधानसभा चुनाव के लिए सीएम का चेहरा पहिले घोषित नहीं किया जायेगा
कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि जीत के बाद सबसे विचार-विमर्श करके मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा।
नई दिल्लीः उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उम्मीदों को झटका लगा है. कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने रविवार को कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा घोषित नहीं करेगी और सामूहिक नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी. जीत के बाद सबसे विचार-विमर्श करके मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा.