हरीश रावत अब तलाशने लगे अपने चुनावी रणभूमि 2022 के लिए ,पिछले चुनाव में ध्वस्त हो गये
अल्मोड़ा । पूर्व सीएम हरीश रावत पूरे उत्तराखंड में आपदा के बहाने अपने चुनावी क्षेत्र को तलाशने लगे है ,उन्हें आपदा से कोई लेना देना नहीं केवल कहां से चुनाव लड़ा जाय ,पिछले चुनाव में तो वे दोनों विधान सभा क्षेत्र से बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा अबकि बार वे फॅंूक-फॅूक कर चल रहे है ताकि सीट बची रहे जिसे वे अंतिम चुनाव में दलित का कर्जा उतार सकें ।
जनता का रूख देखा जाय तो हरीश रावत की राजनीतिक चालों से खुश नहीं है वे दूसरे समुदाय के लोगोें को तब्बजू देते है इस बात की जानकारी अब सभी को पता चल गया है।
पिछले चुनाव में वे दूसरे समुदाय के लोगों को तब्बजू नहीं देते तो एक विधान सभा से जीत जरूर हो सकती थी ऐसा लोगें का कहना है।
वह 2022 के चुनाव को अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के विधान सभा क्षेत्र की तलाश में है।
वह अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र की 14 विधानसभा सीटों में से एक चुनेंगे। उनका गांव मोहनरी रानीखेत विधानसभा का हिस्सा हैं। वहां से अभी कांग्रेस का चेहरा करन मेहरा हैं। लेकिन सल्ट विधानसभा भी उनके गांव से ज्यादा दूर नहीं। इसलिए सल्ट भी उनकी नजर हो सकती है। वैसे आपको बता दें मुख्यमंत्री रहते रावत ने पिथौरागढ़ जिले की धारचूला विधानसभा से चुनाव लड़ा था।