हरीश रावत ने जोत सिंह बिष्ट का इस्तीफा किया नामंजूर

ख़बर शेयर करें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट का इस्‍तीफा पार्टी ने नामंजूर कर दिया है। हरीश रावत ने संकेत दिए हैं कि उन्‍हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया जाएगा। उन्‍होंने कहा है कि बिष्‍ट ने जो विचार रखे हैं, उन पर सुधार किया जाएगा। हालांकि, बिष्‍ट के आप में शामिल होने पर मुहर लग गई है। इस बारे में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने ट्वीट किया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सीधे तौर पर उनके इस्तीफे को नामंजूर करते हुए नजर आ रहे हैं। हरीश रावत ने कहा कि जोत सिंह बिष्ट एक मूर्धन्य, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने जो उद्वेग व्यक्त किया है, हम उसको समझेंगे और उनकी भावना के अनुरूप आवश्यक सुधार भी करेंगे।

रावत ने कहा, ‘मैं उम्र में शायद उनसे बड़ा नहीं हूं, हम उम्र में अगल-बगल होंगे। मगर उन्होंने हमेशा मुझे आदर दिया है। उन्होंने जो त्यागपत्र देने जैसी बातें कही हैं, उसको मैं पूरी तरीके से नामंजूर कर रहा हूं और जोत सिंह जी से आग्रह करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझको यह अधिकार दिया है कि मैं उनकी कही हुई बात को स्वीकार्य-अस्वीकार्य कर सकूं तो हम उसको पूरी तरीके से अस्वीकार्य कर रहे हैं और वो अपने त्यागपत्र संबंधी ट्वीट को वापस लें।’

You cannot copy content of this page