सीएम तीरथ सिंह के निर्णय को हरीश रावत ने कहा ,सराहनीय काम हो रहा है
देहरादून । पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा सीएम तीरथ सिंह का निर्णय सराहनीय है यह पहली बार है कि एक वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व सीएम ने निर्णय को सराहनीय कहा । हरीश रावत के इस बयान से कांग्रेस के एक घड़ा ने कहा कहीं रावत भाजपा तो ज्वांइन नहीं कर रहे है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को मुफ्त वैक्सीन लगाने के निर्णय को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुद्धिमतापूर्ण बताया है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को मुफ्त वैक्सीन लगाने के निर्णय को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सराहना की है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को मुफ्त टीका लगाने की साहसपूर्ण घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि जितना नुकसान लाकडाउन आदि में होता है, यदि उसको जीडीपी की तुलना में कुल नुकसान को देखें तो टीकाकरण में आने वाला खर्च कम पड़ेगा। इस कारण यह निर्णय सही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहले भी सरकार के अच्छे कार्यों की प्रशंसा करते रहे हैं। नेतृत्व परिवर्तन के बाद यह पहली बार है, जब उन्होंने सरकार के कदम को सराहा है।