हरीश रावत बोले- उत्तराखंड में EVM के साथ हो सकती है छेड़छाड़
देहरादून 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार 65.37 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके बाद भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा है कि भाजपा की पराजय की स्थिति को देखते हुए ईवीएम (EVM) के साथ छेड़छाड़ की संभावना है. इसके साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने जिलों के जिलाध्यक्षों को स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी नजर रखने का आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस को 40 से 45 सीटें जीतने की उम्मीद है.उत्तराखंड विधानसभा चुनाव ( बार 65.37 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, 14 फरवरी को हुए के मतदान के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की पराजय की स्थिति है, इसलिए ईवीएम (EVM) के साथ छेड़छाड़ की संभावना है. साथ ही कहा कि सरकार द्वारा ईवीएम मशीन के साथ मतपत्र को भी बदला जा सकता है.
इसके साथ हरीश रावत ने कहा,’यह नई बात नहीं है कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है, क्योंकि उन्हें ऐसे इनपुट मिले हैं कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को बदला भी जा सकता है.’ साथ ही बताया कि कांग्रेस ईवीएम पर अपनी नजर बनाए रखेगी और उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने जिलों के जिलाध्यक्षों को स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी नजर रखने का आदेश जारी कर दिया है.