हरीश रावत ने भाजपा में गए बागियों को कहा उज्याड़ू बल्द, जहां खाने को मिला वहीं दौड़ लगा दी
देहरादून. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में कुछ कांग्रेसी नेताओं के भाजपा में जाने के बाद किए जा रहे कटाक्षों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा को अपनी करनी का फल मिलेगा क्योंकि जो दूसरों के लिए अंधेरा खोजता है, कालचक्र उसी के लिए अंधेरे का इंतज़ाम कर देता है. सोशल मीडिया पर जारी अपने जवाब में रावत ने उत्तराखंड और पंजाब के उन नेताओं को ‘उज्याड़ू बल्द’ कहा, जो कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए
.कुछ दिग्गज नेता कहें जाने वाले भाजपा से नाराज चल रहे है वे अब घर वापसी चाह रहे है ं रावत ने कहा सबके लिए दरवाजे खुले है चाहे वा किसी भी दरवाजे से आ सकता है
रावत ने कटाक्ष के ढंग से कहा कि कालचक्र ने पंजाब और उत्तराखंड में भाजपा के लिए अंधेरे का इंतज़ाम कर दिया है.