हरीश रावत पहाड़ से किसी भी सीट से चुनाव लड़ेंगे

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं? लड़ेंगे तो फिर किस सीट से? रावत के मुताबिक अभी तक उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया है। वे चुनाव लड़ा भी सकते हैं और लड़ भी सकते हैं। दोनों विकल्प खुले हैं। हालांकि उन्होंने साथ में यह भी जोड़ा कि चुनाव लड़ने का फैसला हाईकमान के निर्देश पर लेंगे।

कई तरह से पूछने के बाद उन्होंने इतना इशारा किया कि अगर चुनाव लड़ा तो किसी फुटहिल से लड़ेंगे। पहाड़ की तलहटी(भाबर) वाली सीटें रामनगर, कालाढूंगी, हल्द्वानी, लालकुआं और आंशिक रुप से चंपावत नजर आती हैं। हालांकि उन्होंने किसी सीट का नाम नहीं लिया। यह लगभग तय माना जा रहा है कि रावत अगर लड़े तो फिर इस बार किसी पर्वतीय सीट से ही लड़ेंगे। पिथौरागढ़ जिला भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। धारचूला से वह विधायक रह चुके हैं। 

You cannot copy content of this page