हरीश रावत रामनगर से चुनाव मैदान में उतरेंगे, रणजीत रावत को किया किनारा

ख़बर शेयर करें

रणजीत रावत रामनगर से पहले से ही तैयारी में जुटे हुए थे ऐन मौके पर इस विधानसभा सीट के लिए हरीश रावत ने अपना कब्जा कर लिया।

देहरादून। कांग्रेस ने 17 में से 11 टिकट घोषित किए हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत रामनगर, देहरादून कैंट से सूर्यकांत धस्माना, लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं, डोईवाला से मोहित उनियाल, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जत्ती, खानपुर से सुभाष कुमार, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, कालाढूंगी से महेंद्र पाल और लालकुआं से संध्या डालाकोटी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। वहीं, सल्ट, टिहरी, नरेंद्रनगर, चौबट्टाखाल, हरिद्वार ग्रामीण और रुड़की विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों का निर्णय नहीं हुआ है। आज दिल्ली में सीईसी की बैठक में 11 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।दिल्‍ली में चली मशक्‍कत के बाद शनिवार देर रात्रि कांग्रेस ने विधान सभा चुनाव के लिए अपने प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में कुल 53 प्रत्‍याशियों के नाम शामिल किए हैं। प्रदेश अध्‍यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह अपनी परंपरागत चकराता सीट से चुनाव लड़ेंगे।

You cannot copy content of this page