लालकुआं विधानसभा से हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ीं

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के सबसे प्रबल दावेदार हरीश रावत द्वारा कांग्रेस के एक मुसलिम नेता को उत्तराखंड में सरकार बनने पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना करने का वादा करने का एक वीडियो वायरल किया है।

हरीश रावत गहरी सोच में पड़े कि अब क्या किया जाए

इसमें देहरादून जिले की सहसपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के खिलाफ झंडा बुलंद करने वाले कांग्रेस नेता शकील अहमद बयान दे रहे हैं कि उन्हें हरीश रावत ने कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ यह भरोसा देकर चुनाव लड़ने से रोका है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने और उनके मुख्यमंत्री बनने पर वे उत्तराखंड में मुसलिम यूनिवर्सिटी की स्थापना करेंगे।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि हरीश रावत और उनकी पार्टी कांग्रेस उत्तराखंड में चुनाव जीतने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है जैसे 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत ने एक संप्रदाय विशेष के राजकीय कर्मचारियों के लिए जुम्मे की नवाज के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया था।

रावत ने ऐसे किसी शासनादेश जारी करने का खंडन किया जिस पर भाजपा के केंद्रीय प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने हरीश रावत के मुख्यमंत्री काल में जुम्मे की नवाज अता करने का सरकारी शासनादेश मीडिया के सामने प्रस्तुत कर दिया और अब सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार की मौजूदगी में उन्हें कंधे पर उठाए मुसलिम समुदाय के लोग मस्जिद के बाहर कांग्रेस का तिरंगा झंडा लहराते हुए अल्लाह ओ अकबर के नारे लगा रहे हैं, इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ है।अब हरीश रावत इस तरह के बयान देकर लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस के पक्ष में वोट व स्पोट मांग रहें हैं ।

You cannot copy content of this page