हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ीं
लालकुआं में भी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं संध्या डालाकोटी
लेकिन पहली लिस्ट में कांग्रेस ने लालकुआं से अपनी महिला उम्मीदवार संध्या डालाकोटी को चुनावी मैदान में उतारा था जो कि पूर्व में हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख रहीं. ऐसे में अगर संध्या डालाकोटी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरती हैं, तो कहीं ना कहीं लालकुआं विधानसभा सीट की महिला उम्मीदवार बनाए जाने के बाद, उनका टिकट काटना कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. क्योंकि अगर लालकुआं विधानसभा की क्षेत्रीय महिलाएं और जनता संध्या डालाकोटी को समर्थन देती हैं और कुछ परसेंट वोट भी अगर संध्या डालाकोटी के पक्ष में पढ़ेंगे, तो कहीं ना कहीं हरीश रावत की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं.