ओलावृष्टि से मटर, धान आदि की फसल बर्बाद
उततरशी ।कानौगांव ब्लॉक की ठकराल पट्टी के धारमंडल क्षेत्र में दोपहर बाद हुई ओलावृष्टि से काश्तकारों की मटर, धान, मंडुवा, दालें, सोयाबीन व तिलहन आदि फसलों को नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से प्रभावित काश्तकारों ने तहसील प्रशासन से क्षति का मौका मुआयना कर उचित मुआवजा देने की मांग की।
बृहस्पतिवार को दोपहर बाद ठकराल पट्टी के ग्राम स्यालव, सुकण, कुर्शील, गौल, फूलदार आदि गांवों में दोपहर बाद ओलावृष्टि हुई जिससे काश्तकारों की मटर, धान, मंडुवा, दालें, सोयाबीन व तिलहन आदि फसलों को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण चंद सिंह पंवार, हेमराज पंवार, आलेंद्र पंवार, रामराज खेमराज, संजय रावत, जयप्रकाश रावत, रणवीर रावत, विजय पंवार आदि ने बताया कि पहले बरसात की मार से किसानों की फसलें खराब हुई और अब जो कुछ बची हुई थी, वह ओलावृष्टि से चौपट हो गई है।