हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में होगी प्री-मानसून की बारिश

ख़बर शेयर करें

दिल्ली-एनसीआर में आने वाले 48-96 घंटे के दौरान प्री-मानसून की गतिविधि शुरू होने से भीषण गर्मी से राहत मिलने का अनुमान हैं. दिल्ली और एनसीआर के आस पास के कई इलाकों में शुक्रवार को मौसम के मिजाज बदलने का आशार है.

दिल्ली, दिल्ली-एनसीआरसहित पूरे उत्तर भारत में पिछले की दिनों से तेज धूप, भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल करत रखा है. भीषण लू की चपेट में आने लोग अधिक मात्रा में बीमार हो रहे हैं. राहत की खबर यह है की दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के मुख्य राज्यों में आने वाले 48-96 घंटे के अंतराल में प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं. 

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान) महेश पलावत ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और हरियाणा पर एक चक्रवाती परिसंचरण को प्रेरित करने वाला है जिससे हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 10 जून से रुक-रुक कर प्री-मानसून गतिविधि शुरू हो सकती है.

You cannot copy content of this page