परिजन बोले आत्महत्या नहीं कर सकता सौरभ, उसकी हत्या की गई है
नैनीताल। राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी दिवंगत सौरभ पांडे के परिजनों का कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि नैनीताल में उसकी हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज कराएंगे।
शुक्रवार तड़के यहां गोपाला सदन क्षेत्र में खुफिया विभाग के एक अधिकारी के घर के बाहर एक युवक का शव पड़ा होने से क्षेत्र में खलबली मच गई थी। युवक की शिनाख्त राजस्थान निवासी सौरभ पांडे (32) के रूप में हुई थी। पुलिस को शव के समीप 315 बोर का तमंचा, एक खोखा और मोबाइल मिला था। प्रारंभिक जांच के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया था कि सौरभ का यहां रहने वाली एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह महिला से एकतरफा प्यार करता था। संबंधित महिला से पूछताछ के बाद एसएसपी ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था। हालांकि पुलिस ने शव मिलने के बाद से ही अलग-अलग एंगल से मामले की जांच भी शुरू कर दी थी और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई थी। शनिवार की सुबह मृतक सौरभ के बड़े भाई कौत्स पांडे परिजनों और अधिवक्ता के साथ नैनीताल पहुंचे। अस्पताल, कोतवाली और मोर्चरी पहुंचने के बाद
कौत्स पांडे ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से बीते चार साल से सौरभ नैनीताल निवासी महिला से बातचीत करता रहता था। इसकी जानकारी सौरभ के दोस्तों और परिजनों को भी थी। इसे लेकर परिवार में कई बार क्लेश भी हुआ था और परिजनों ने उसे समझाने का भी प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि सौरभ आत्महत्या नहीं कर सकता है, उसकी हत्या की गई है। कौत्स पांडे का कहना था कि इस मामले में वह जल्द ही मुकदमा दर्ज कराएंगे। इधर मामले की जांच कर रहे एसआई हरीश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को सौरभ का शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की ओर से फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है।