लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने वाली तनुजा पुनेठा गिरफ्तार
पिथौरागढ़। लोगों को कतई संदेशा नहीं था कि पहाड़ की महिला ऐसा फर्जी काम में माहिर होगी शेयर मार्केट के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह की तनुजा पुनेठा को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। महिला पर ठगी करने और पैसे मांगने पर लोगों को सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है।
आठ जून को पिथौरागढ़ निवासी सुंदर सिंह बोनाल ने कोतवाली पिथौरागढ़ में दी गई तहरीर दी थी कि धर्मेश जोशी और अन्य लोगों ने शेयर मार्केट, गैस एजेंसी और इंश्योरेंस के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। रुपये वापस मांगने पर उन्हें सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420/406/506/120बी धारा-तीन यूपीआईडी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।
मामले में आरोपी धर्मेश जोशी निवासी भदेलवाड़ा ( एंचोली) और कमलेश सिंह निवासी आठगांव सिलिंग महरखोला को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसपी लोकेश्वर सिंह ने अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष जाजरदेवल कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया था।
सर्विलांस की मदद से संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी तनुजा पुनेठा उर्फ तनुजा जोशी(30) पत्नी जगदीश चंद्र पुनेठा निवासी ग्राम सिलपाटा पिथौरागढ़ को सेक्टर 150, ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। टीम में एसआई एसओजी जावेद हसन, एसआई प्रियंका इजराल, कांस्टेबल अब्दुल खालिद, राजकुमार, अंकिता आदि थे।