पहाड़ी से भारी बोल्डर कार में गिरा, मुरादाबाद के पर्यटक की मौत

ख़बर शेयर करें

भवाली । अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में कैंची के समीप चलती कार पर बोल्डर गिरने से मुरादाबाद के एक पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बोल्डर से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी गरमपानी में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को मुरादाबाद से नैनीताल घूमने आए चार पर्यटक अपने वाहन संख्या यूपी21सीयू- 7632 से कैंची धाम दर्शन को गए थे। इस दौरान थुवा की पहाड़ी से एकाएक विशाल बोल्डर गिर आया। पर्यटकों का वाहन सड़क से गुजर रहा था, तो अचानक कार के ऊपर बोल्डर गिर गया। जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और सैलानी वाहन में ही फंसे रहे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पर्यटकों को किसी तरह वाहन से बाहर निकालकर पीएचसी गरमपानी भेजा। जहां डॉक्टरों ने भोलानाथ ट्रेडर्स के पास, लाइन पार मझोला मुरादाबाद यूपी निवासी जतिन दिवाकर (35) पुत्र रामचरण को मृत घोषित कर दिया। जबकि लाइन पार मझोला, मुरादाबाद निवासी प्रवीण चौधरी (29) पुत्र हिटलर चौधरी, अभय चौधरी (20) पुत्र स्व. आदेश चौधरी व अक्षय राज (31) पुत्र देशराज सिंह को भर्ती किया गया है। खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि पर्यटक राह भटक गए थे। इस दौरान वह गूगल मैप पर कैंची की लोकेशन देख रहे थे। इस बीच पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में वाहन आ गया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। शव का पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

You cannot copy content of this page