कपकोट में बारिश से भारी तबाही, विधायक ने लिया जायजा , कहा प्रभावितों को मिलेगी हर संभव सहायता
बागेश्वर । कपकोट और दुग-नाकुरी तहसील में भारी बारिश हुई है। बारिश से बागेश्वर-कपकोट मार्ग हरसिला के पास बंद हो गया है। इसके अलावा जिले की 23 आंतरिक सड़कें बंद हैं। सरयू का जलस्तर बढ़ गया है। कई आवासीय मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है। विधायक सुरेश गड़िया ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।