पिथौरागढ़ की आंवलाघाट पेयजल योजना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़। गोरंगघाटी क्षेत्र के गांवों को आंवलाघाट पेयजल योजना से पानी उपलब्ध कराने की कवायद शुरू हो गई है, लेकिन पाभै गांव को इससे वंचित रखा जा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा है कि उन्हें पेयजल योजना का लाभ नहीं दिया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
जिला मुख्यालय से 20 किमी. दूर स्थित पाभै गांव में 40परिवार रहते हैं। कभी इस गांव में 150 परिवार थे। गांव में पेयजल की भारी दिक्कत को देखते हुए अधिकांश परिवार पलायन कर गए हैं। ग्रामीण लंबे समय से गांव के लिए पेयजल योजना बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्हें भरोसा दिया गया था कि पिथौरागढ़ नगर के लिए 80 करोड़ की लागत से बनी आंवलाघाट पेयजल योजना से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। अन्य गांवों को पानी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन पाभै को अभी तक इससे वंचित रखा गया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा है कि आंवलाघाट पेयजल योजना से उन्हें पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो वे सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

You cannot copy content of this page