जल संस्थान के अधिशासी अभियंता की दादागिरी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
मेहनरबूॅंगा के ग्रामीण व उसके आस-पास के भी ग्रामीण पहिले से पेयजल के लिए तरस रहे है । जब पंपिग योजना बनकर तैयार हुई तो अधिशासी अभियंता ने कहा आप लोगों की मर्जी नहीं चलेगी जो हम कहेगें वही होगा जिसे ग्रामीणों में गुस्से का गुब्बारा फूट गया, ं ग्रामीणों ने कहा कि हमारी नाप भूमि में हमारा ही पानी फिर भी हम पानी से वंचित ,क्या इन अधिकारियों ने खरीदा है जनता की योजना है तो जनता को उसका पूरा लाभ मिलना चाहिए ।
आक्रोशित जनता ने कहा कि अगर वार्ता से समस्या का समाधान नहीं होता है तो सभी ग्रामीण जिला अधिकारी के कार्यालय पर उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगें ,साथ ही गुस्सायें ग्रामीणों ने कहा कि सीघ्र ऐसे अधिकारी के तबादले के लिए पेयजल मंत्री से वार्ता करेगें ।
वर्तमान में पूरा जनपद पानी के लिए तरस रहा है जल संस्थान के अधिकारी क्षेत्र में कभी भी झांकने तक के लिए नहीं आते है अगर कोई फरीयाद लेकर अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचते है तो अधिशासी अभियंता नदारत रहते है। जानकारी लेने पर मालूम होता है कि वे हल्द्वानी अपने घर गये है । ग्रामीण पानी की समस्या लेकर आफिस आ रहे है अधिशासी अभियंता महोदय घर पर आराम फरमा रहे है।
बागेश्वर । मेहनरबूंगा पंपिग पेयजल योजना कार्यदायी संस्था जल निगम ने तैयार कर योजना को जल संस्थान को हस्तांतरण के लिए पहुंचे अधिकारियों से ग्रामीणों ने इस योजना से पानी का कनेक्शन दिए जाने मांग की जिस पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने इंन्कार कर दिया । गुस्सायें ग्रामीणों ने ऐलान किया कि अगर हमें पानी नहीं मिला तो पंप हाउस में ताला ठोक देंगे और जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना शुरू करेंगे।
मंगलवार को जल निगम और जल संस्थान के अधिकारी मेहनरबूंगा गांव पहुंचे। उन्होंने पंपिग पेयजल योजना का निरीक्षण किया। योजना को जलसंस्थान को हस्तांतरण को लेकर यह निरीक्षण था। ग्रामीणों ने निरीक्षण को आए अधिकारियों को घेरकर किया। पूर्व प्रधान रमेश राज ने कहा कि योजना गांव के लोगों की नाप भूमि पर बनाई गई है। निर्माण से पूर्व जलनिगम ने गांव को भी कनेक्शन देने की बात की थी, लेकिन हस्तांतरण की प्रक्रिया हो रही है। अभी तक ग्रामीणों को कनेक्शन नहीं मिल सके हैं। गांव में पहले से पानी की कमी है। ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष जमकर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि सभी घरों को पेयजल कनेक्शन नहीं दिए गए तो वे पंप हाउस पर ताला जड़ देंगे और जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना शुरू करेंगे। इस दौरान नरेंद्र कुमार, प्रेम राम, अनिल चंद्र, सुरेश चंद्र, राजेंद्र प्रसाद, जीवन लाल, उमेश जोशी, संजय कुमार, प्रताप राम आदि मौजूद थे।