शनिवार को बारिश का भारी संभावना, प्रशासन अलर्ट
हल्द्वानी। मौसम विभाग ने कुमाऊं में बुधवार से शुक्रवार तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट और शनिवार को रेड अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी निरस्त कर दी है। साथ ही सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को संसाधनों के साथ सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।
डीएम धीराज गर्ब्याल ने लोनिवि के समस्त खंडों को भूस्खलन से संवेदनशील मार्गों पर अतिरिक्त जेसीबी और गैंग को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। जिला/परगना/विकासखंड और संबधित क्षेत्र में अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहने तथा अपने मोबाइल फोन खुले रखने के निर्देश दिए हैं