भारी बारिश से पिथौरागढ से सड़क संपर्क कटा, तीन जगहों पर एनएच बंद
पिथौरागढ़ से मैदानी क्षेत्र से सड़क संपर्क कट चुका है कई वाहन आधे रास्ते में फंसे हुए है। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग अभी भी बंद है। जिले की तीन अन्य सड़कें भी बंद हो गई।
पिथौरागढ़ । घाट-पनार- अल्मोड़ा मार्ग में मकड़ाऊ के पास मलबा आने से पिथौरागढ़ जिले से कोई वाहनों की आवाजाही बंद है जिसे लोग परेशान है। मंगलवार से ही भारी संख्या मे वाहन और यात्री फंसे हैं। टनकपुर-तवाघाट हाइवे में घाट से पिथौरागढ़ के बीच तीन स्थानो पर भारी मात्रा में मलबा आने से बंद है। घाट-पनार- अल्मोड़ा मार्ग में मकड़ाऊ के पास मलबा आने से पिथौरागढ़ जिले का शेष जनपदों से सम्पर्क टूट गया है। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग अभी भी बंद है। जिले की तीन अन्य सड़कें भी बंद हो गई।
े