देहरादून सहित 7 जिलों में भारी बारिश , मौसम विभाग ने किया आंरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 30 जुलाई दो दिन शनिवार व रविवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
देहरादून । मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी होगी।
बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन व चट्टान गिरने के कारण कुछ स्थानों में सड़क, राजमार्गों में अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों में नालों व नदियों के जल स्तर में वृद्धि व निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है। लोगों को विशेष कर पर्वतीय क्षेत्रों में पर्याप्त सावधानी बरतने को कहा गया है।
इसके अलावा एक व दो अगस्त को देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दो अगस्त के बाद बारिश में ओर भी वृद्धि होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने प्रदेश के बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी के कुछ हिस्सों में काफी तेज बारिश व तीव्र बौछार दर्ज की।