पूरे कुमाऊं के हिल स्टेशनों में भारी बर्फबारी से होटल स्वामियों के चेहरे खिले ,पर्यटकों का इन जगहों को रूख जारी
नैनीताल । मुक्तेश्वर में भी बुधवार को बर्फबारी हुई। मुक्तेश्वर में मंगलवार की देर रात साल की पहली बर्फबारी को देख सैलानियों के चेहरे खिल गए। यहां बुधवार को भी बर्फबारी जारी रही। पिथौरागढ़ शहर के चंडाक में भी मौसम का पहला हिमपात हुआ है। प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में चटख धूप खिली रही। लेकिन दोपहर बाद मौसम खराब हो गया
धानाचूली में भी अच्छी बर्फबारी हुई है। मुनस्यारी में मंगलवार रात से बुधवार तड़के तक बर्फबारी जारी रही। मुनस्यारी मुख्यालय में अब तक लगभग तीन इंच ताजा बर्फ जम चुकी है।