5 जिलों में तेज बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट, धूल भरी आंधी से रहें सावधान

ख़बर शेयर करें

देहरादून ।उत्तराखंड में झुलसती हुई गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। गर्मी के कारण लोग पस्त हो गए हैं। हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून जैसे स्थानों पर तो 40 डिग्री तक तापमान चला गया है जिस वजह से लोग परेशान हो गए हैं।

इस बीच गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है कि आज से मौसम का मिजाज अगले दो दिनों के लिए बदलने वाला है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। बारिश और बिजली गिरने के साथ ही तेज आंधी के आसार जताए गए हैं। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता एवं दक्षिण से आ रही नम हवाओं के दबाव के चलते आज गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में मध्यम से तेज बरसात के साथ ही हवाएं चलने की संभावना है। इसका असर साफ तौर पर मैदानी इलाकों पर ही पड़ेगा। आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं अंधड़ को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।

You cannot copy content of this page