हिस्ट्रीशीटर पत्नी के साथ वाईक से करता था स्मैक का द्यंद्या ,गिरफ्तार
देहरादून । आरोपी जीशान निवासी धर्मावाला थाना सहसपुर का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध हत्या, चोरी, अवैध शस्त्र रखना, गुण्डा एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के अनेकों मुकदमें दर्ज हैं। थाना सहसपुर पुलिस टीम द्वारा सहसपुर से चेकिंग के दौरान जीशान व पत्नी के कब्जे से संयुक्त रूप से 82 ग्राम स्मैक बरामद की।
पूछताछ मे दंपत्ति ने बताया गया कि दोनों बाइक पर स्मैक की तस्करी करते हैं, ताकि पुलिस चेकिंग के दौरान दोनों पर कोई शक न कर सकें। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी जीशान निवासी धर्मावाला थाना सहसपुर का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध हत्या, चोरी, अवैध शस्त्र रखना, गुण्डा एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के अनेकों मुकदमें दर्ज हैं। उसकी पत्नी इशराना भी तस्करी में उसका साथ देती है।