हिस्ट्रीशीटर ने परिवार को जान से मारने की धमकी
हल्द्वानी। दमुवाढूंगा की एक महिला ने क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर से अपने परिवार को जानमाल का खतरा बताया है। सोमवार को एसपी सिटी हरबंस सिंह को ज्ञापन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वार्ड नम्बर 37 मल्ला चौफुला दमुवाढूंगा निवासी दीपा गोस्वामी ने बताया कि बीते 21 मई की रात उनके मोबाइल पर ह्दयेश कुमार नाम के व्यक्ति ने फोन कर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इससे उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने मामले की शिकायत काठगोदाम थाने में की। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब ह्दयेश कुमार की ओर से मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने पुलिस से परिवार के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है।