एचएमटी फैक्ट्री रानीबाग में एम्स खोलने मांग,लोगों के लिए वरदान साबित होगा
हल्द्वानी । देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री में एम्स खोलने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि कुमाऊं में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की स्थिति खराब है। कुमाऊं भर का दबाव अकेले सुशीला तिवारी अस्पताल पर है। सुविधाओं के अभाव में रोगियों को ऋषिकेश व दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ रही है।
यहां देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की के नेतृत्व में व्यापारी नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदेयश से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुमाऊंभर के लोगों के स्वास्थ्य का जिम्मा हल्द्वानी पर निर्भर है। एसटीएच बनने के बाद लोगों को काफी राहत मिली है, लेकिन वर्तमान में बढ़ती जनसंख्या के कारण एसटीएच पर भारी दवाब है। ऐसे में रोगियों को अन्य बाहरी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। कहा कि सालों से रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री बंद पड़ी है। ऐसे में खाली पड़ी संपत्ति में एम्स खोला जाए ताकि इसका उपयोग हो सके । यह कुमाऊंभर के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। ज्ञापन देने वालों में कई व्यापारी पदाधिकारी शामिल थे ।