कोरोना की तरह डराने लगा एचएन3एन2 वायरस! केंद्र सरकार अलर्ट, कल होगी नीति आयोग की बड़ी बैठक

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली. । नीति आयोग की कल यानी शनिवार को खतरनाक वायरस एचएन3एन2 और सीजनल इन्फ्लूएंजा को लेकर बैठक करेगा. इस अहम बैठक में वायरस को लेकर राज्यों में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी. इतना ही नहीं ये भी देखा जाएगा कि किस राज्य में क्या स्थिति है और किस राज्य को किस तरह की केंद्र से सपोर्ट की जरूरत है. केंद्र सरकार का कहना है कि राज्यों को जरूरत पड़ने पर मदद दी जाएगी. वहीं भ्3छ2 वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक स्टेटमेंट भी जारी किया. इसमें माना कि कर्नाटक और हरियाणा में भ्3छ2 की वजह से 1-1 मरीज की मौत हुई है.
केंद्र सरकार ने कहा कि खतरनाक वायरस पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. केंद्र सरकार सभी राज्यों में इस वायरस को लेकर इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के जरिए रियल टाइम बेसिस पर निगरानी रख रही है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को उम्मीद है कि मार्च के आखिर तक सीजनल इन्फ्लूएंजा वायरस की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी.
एचएन 3एन 2वायरस से दो मरीजों की मौत
बता दें कि देश में कोविड-19 के बाद एक और जानलेवा वायरस की एंट्री हो गई है. सूत्रों के मुताबिक भ्3छ2 वायरस से देश में दो मौत के मामले रिपोर्ट हुए है. इसके साथ ही इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 90 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी अब इसे लेकर अलर्ट हो गया है. वायरस से रोकथाम के उपायों को लेकर कोशिशें तेज कर दी गई हैं. उत्तर भारत में इस बीमारी के अधिक मामले आ रहे हैं. खासकर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में इसके मरीज अधिक देखने को मिले हैं. इसके साथ ही देश के दक्षिणी हिस्से कर्नाटक में भी इसके मरीज मिले हैं. कर्नाटक और हरियाणा में तो इससे मौतें भी हुई है.

You cannot copy content of this page