छुट्टियां खत्म, 12 जुलाई से खुलगें स्कूल
उत्तराखंड में पहली से 12वीं क्लास तक के लिए स्कूल खुलने के आदेश दिए
देहरादून.उत्तराखंड में गर्मियों की छुट्टियों के बाद 12 जुलाई से शिक्षा सत्र शुरू करने और स्कूलों में पढ़ाई सुचारू रूप से किए जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के लिए राज्य भर में स्कूलों को खोले जाने के आदेश जारी करते हुए सरकार ने कहा है कि इस तारीख से सभी शिक्षकों को स्कूलों में हाज़िरी देना होगी, हालांकि अभी छात्रों को स्कूल नहीं आना है. अगले आदेश तक कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही चलाई जाएंगी. छात्र कबसे स्कूल आ सकेंगे, इस बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बातचीत के बाद ही शिक्षा मंत्रालय आदेश जारी करेगा. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कुछ अहम फैसले लिये. सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के हवाले से कहा गया कि 12 जुलाई से सभी स्कूलों में शिक्षकों को उपस्थित होना होगा. यह भी बताया गया कि शिक्षा मंत्री जल्द ही मुख्यमंत्री से बातचीत करने के बाद यह तय कर सकते हैं कि छात्रों के स्कूल आने के बारे में किस तरह कदम उठाए जा सकते हैं.
ऑनलाइन बैठक में पांडेय ने अटल एक्सलेंस स्कूलों के बारे में कहा कि इस प्रोजेक्ट का दूसरा चरण जल्दी शुरू किया जाएगा. इस चरण में उन स्कूलों को शामिल किया जाएगा, जो सीबीएसई के मानकों पर खरे पाए जाएंगे. इन एक्सलेंस स्कूलों में इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई होगी, जिसके लिए योग्य शिक्षकों का चयन भी होगा. बैठक में एक और अहम फैसला यह लिया गया कि दुर्गम क्षेत्रों में सेवा देने वाले शिक्षकों की एक साल की सेवा को दो साल के बराबर माना जाएगा।