अल्मोड़ा में होम स्टे के नाम पर चल रहे थे 19 गेस्ट हाउस

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिले के प्रसिद्ध कसारदेवी में होम स्टे के नाम पर 19 गेस्ट हाउस का संचालन सामने आया है। पयर्टन विभाग ने सभी संचालकों को नोटिस जारी किया है। जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों में कारोबारियों ने होम स्टे का संचालन किया है। ये पर्यटन विभाग में पंजीकृत हैं।

जिला पर्यटन विभाग ने दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत संचालित 56 होम स्टे का किया था सत्यापन
पर्यटन विभाग ने 18 से 24 जनवरी तक दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत संचालित 56 होम स्टे का निरीक्षण और सत्यापन किया। जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि 19 गेस्ट हाउस ऐसे मिले जो होम स्टे के नाम से पंजीकृत हैं। बताया कि छह कमरों तक ही होम स्टे संचालित हो सकता है लेकिन यहां होम स्टे के नाम पर इससे अधिक कमरे बनाकर गेस्ट हाउस के रूप में संचालित हो रहे थे। सभी संचालकों को विभाग ने नोटिस जारी किया है। लोहनी ने बताया कि जिले के अन्य तहसीलों में संचालित सभी पंजीकृत होम स्टे का निरीक्षण किया जाना है। मानकों के तहत होम स्टे का संचालन न होने पर कार्रवाई होगी।

You cannot copy content of this page