भारत में घुसा भयंकर Omicron BF.7, विशेषज्ञों को दिवाली तक नई लहर की चिंता

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली । बताया जा रहा है कि भारत मेंबीएफ7 का पहला मामला पाया गया है। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम सहित कई अन्य देशों में इसके मामले मिले हैं। विशेषज्ञ सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। माना जा रहा है कि कोई भी चूक नए मामलों में वृद्धि का कारण बन सकती है।

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का प्रभाव लगभग थम ही गया था कि अचानक कोरोना के नए मामलों की रफ्तार बढ़ने और नए वेरिंट्स मिलने से एक बार फिर दहशत का माहौल बनने लगा है। करीब ढाई साल से कोरोना की मार झेल रही पूरी दुनिया के सामने एक बार फिर संकट मंडराता दिख रहा है।

बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के कुछ सब-वेरिएंट्स मिले हैं, जो कई देशों में नए मामले बढ़ने की वजह बन रहे हैं। चिंता की बात यह है कि इसमें से एक वेरिएंट भारत में भी घुस चुका है। ऐसा माना जा रहा कि यह वेरिएंट्स सर्दियों में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ा सकते हैं।

बेशक ओमीक्रोन हल्का है लेकिन इसमें और इसके सब-वेरिन्ट्स में तेजी से फैलने की क्षमता है। ओमीक्रोन के यह दो नए सब-वेरिएंट बीए.5.1.7 (BA.5.1.7) और बीएफ.7 (BF.7) हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इनमें तेजी से फैलने की पूरी क्षमता है और दिवाली तक इनकी वजह से एक नई लहर देखने को मिल सकती है।

You cannot copy content of this page