कुसुमखेड़ा उपडाकघर अव्यवस्थाओं का घर ,लोग परेशान
पूरे पोस्टआफिस की जिम्मेदारी सिर्फ एक कर्मचारी के भरोसे
जहां डाक विभाग लोगों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है वहीं लोग पोस्टआफिस की व्यवस्था से आये दिन परेशान है कभी इन्टरनेट का भाग जाना कभी बिजली का भाग जाना लोग तपती धूप व बरसात में इंजतार करते पूरा दिन काम नहीं हो पाता है । पूरे पोस्टआफिस की जिम्मेदारी सिर्फ एक कर्मचारी के भरोसे है ।
हल्द्वानी । उपडाकघर कुसुमखेड़ा अव्यवस्थाओं को लेकर आमजन परेशान है । लोगों के न लेन-देन हो पा रहा है न स्पीडपोस्ट हो पा रहे है । धूप -बरसात मंें घंटो लम्बी लाईन में खडे अपनी बारी का इंतजार करते रहते है लेकिन पूरा दिन गुजर जाता है कोई काम नहीं हो पाता है ।
यहां कमलुवागांजा रोड कुसुमखेड़ा पर पोस्टआफिस ़में सुबह से ही लोग अपने सब काम छोड़कर कोई पैसे जमा करने वाले कोई भुगतान लेने तो कोई स्पीड पोस्ट के लिए लाईन लगा लेते है ।पोस्टआफिस की यह व्यवस्था है कि यहां पर लोगों को धूप ,बरसात में छतरी लेकर खड़ा होना पड़ता है । प्रतिदिन लोगों की भीड़ लग जाती है। स्टाप की बात करें तो केवल एक कर्मचारी भरोसे पूरे क्षेत्र की जनता है जिसमें एक कर्मचारी ने सभी कार्य करने से कोई भी कार्य समय पर नहीं हो पाते है। लोगों का आरोप है कि नये खाते खोलने में पूरा महिना बीत जाता है । अगर बिजली चले जाय या फिर इन्टरनेट स्पीड जीरो हो जाती है उसका खामजिया लोगों को ही उठाना पड़ता है। जिसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड ़रहा है। विभाग के अधिकारी जानते हुए भी अनजान बनें हुए है। लोगों का कहना है जनता की सुविधाओं के लिए अलग -अलग पोस्ट आफिस बनाएं हुए है ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो । यहां तो आलम यह है कि घंटो खड़े होने के बाद भी काम नहीं हो पा रहा है।
वहीं महिला अभिकर्त्ताओं ने भी कहा कि समय पर लोगों के नए आर0डी 0 खाते नहीं खुल पा रहे है न ही कलेक्शन किए हुए पैसे जमा नहीं हो पा रहे है। इसके अलावा जिन लोगों की आर0डी0 पूर्ण हो चुकि है उनको 15 दिन बाद भुगतान हो पा रहा है ऐसी परिस्थियों में काम करने में असुविधाएं खड़ी हो रही है।
उधर सब पोस्टमास्टर कुसुमखेड़ा का कहना है कि सबसे बड़ी परेशानी इन्टरनेट की है । यहां पर स्पीड कभी जीरो हो जाती है कभी बिजली चले जाने से घंटो इंतजार करना पड़ता है जिसे हमें भी और लोगो को भी परेशानी रही है ।