कैसे रोके जाएंगे शिव भक्तों को हरिद्वार आने से

ख़बर शेयर करें

पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रही है

हरिद्वार । कांवड़ियों ने वाहनों से हरिद्वार की तरफ रुख किया तो श्यामपुर बॉर्डर से उनकी पांच गाड़ियों को एंट्री नहीं दी गई. एक खबर में कहा गया है कि नारसन, श्यामपुर, भगवानपुर और चिड़ियापुर की तरफ से आ रहे करीब 120 वाहनों को शुक्रवार को हरिद्वार में प्रवेश नहीं दिया गया. कांवड़ियों के प्रवेश को लेकर सख्ती बरती गई है और हरिद्वार प्रशासन ने बॉर्डर सील करने के दावे किए हैं. लेकिन, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दावे नाकाम साबित होने के बाद इन दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.। लोगों का कहना है कि कांवड़िए भेस बदलकर पर्यटकों के रूप में हरिद्वार पहुंचने के रास्ते निकाल रहे हैं. ऐसे में रद्द की गई कांवड़ यात्रा को लेकर 25 जुलाई से किस तरह इंतज़ाम टिक सकेंगे, इसे लेकर चर्चा हो रही है.
यह भी गौरतलब है कि सावन मास शुरू होने के चलते भी श्रद्धालु तीर्थों और नदियों की तरफ रुख कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन के सामने आने वाले हफ्ते में भीड़ को काबू करना बड़ी चुनौती साबित होने वाली है.।

You cannot copy content of this page