उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण में मई माह में बड़ी गिरावट

ख़बर शेयर करें

देहरादून । उत्तराखंड में पिछले दो महीने में अभियान के दौरान करीब पांच लाख वैक्सीन कम लगी हैं। अप्रैल की तुलना में मई में टीकाकरण में 38 फीसदी की गिरावट रही। जबकि 45 वर्ष और ऊपर के लोगों के टीकाकरण के साथ 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू होने से यह उम्मीद की जा रही थी कि मई में अप्रैल से अधिक टीकाकरण होगा।
दोनों डोज के लिए चाहिए 1.6 करोड़ डोज
सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनीटीज फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल के मुताबिक कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए राज्य में कम से कम 70 फीसदी आबादी को टीके की दोनों डोज दे देनी चाहिए। राज्य की करीब 1.15 लाख की आबादी के तहत 70 फीसदी लोगों की दोनों डोज पूरी करने को 1.6 करोड़ टीकों की जरूरत है।
दिसंबर तक हो जाएगा टीकाकरण
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने टीकाकरण की सुस्त रफ्तार पर कहा कि इस दिशा में केंद्र सरकार पूरी तरह से गंभीर है। जैसे-जैसे टीकों का उत्पादन हो रहा है, उन्हें राज्यों को भेजा जा रहा है। दिसंबर तक सभी लक्षित लोगों का टीकाकरण कर दिया जाएगा।
टीकाकरण में यह गिरावट निराशाजनक है। ऐसी कठिन परिस्थितियों में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम समाधान तलाशें। राज्य सरकार को तथ्यों और तर्कों के आधार पर केंद्र सरकार से वकालत करने की जरूरत है। हमारे यहां डेथ रेट ज्यादा है। मानसून आ रहा है। इससे पहले युद्धस्तर पर प्रयास की जरूरत है।

You cannot copy content of this page