पति-पत्नी कार चुराकर चले गए हनीमून मनाने, जानिए फिर क्या हुआ
हल्द्वानी में हनीमून मनाने की अनोखी घटना सामने आई है। मुरादाबाद निवासी जोड़े ने शादी की और हल्द्वानी से कार चोरी कर हनीमून मनाने चले गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन कर नवविवाहित जोड़े को पकड़ लिया है।
हल्द्वानी: मंगलपड़ाव चौकी क्षेत्र में हुई कार चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। कार की चाभी चोरी कर आरोपित पत्नी ने पति को सौंपी थी। इसके बाद दोनों कार से हनीमून मनाने के लिए निकल पड़े। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।
बुधवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि मूल निवासी खूंट धामल अल्मोड़ा व हाल जजी कोर्ट बृजविहार कालोनी निवासी मनीषा बिष्ट यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसने किसी की कार अपने पास रखी थी। 24 फरवरी को कार घर के बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि मनीषा व मंजू पड़ोस में रहते थे। मनीषा 23 फरवरी को मंजू के घर गई तो कार की चाभी भूल गई थी। इसी दिन मुस्कान उर्फ जारा मंजू के घर पहुंची और चाभी चोरी कर ले गई। घर जाकर उसने चाभी पति को सौंपी। इसके बाद दोनों कार चोरी कर फरार हो गए।
एसपी सिटी ने बताया कि सैफिया की मस्जिद, सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी शादाब अली चोरगलिया रोड में अपने पिता के साथ दूध के डेयरी चलाता था। इसी बीच उसकी मुलाकात बनभूलपुरा निवासी मुस्कान उर्फ जारा से हुई। शादाब ने स्वजनों की अनुमति के बिना निकाह कर लिया था। इसके बाद उसे स्वजनों ने अलग कर दिया था। कार चोरी कर दोनों मुरादाबाद में शादी की हनीमून मनाने चल गए। मंगलवार को वापस लौटने पर पुलिस ने उन्हें गौला पुल के पास डंपिंग जोन से मय कार गिरफ्तार कर लिया। टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, एसआई रविंद्र राणा, कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला, अशोक कुमार, कुंदन कठायत, मोहन जुकरिया, घनश्याम रौतेला व वंशीधर जोशी मौजूद रहे।