पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पति गिरफ्तार
पिथौरागढ़ । सीमांत में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बीते वर्ष जौलजीबी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के मायके वालों ने पति पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। आरोप था कि महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपी पति को जेल भेजा गया है।
आपको बता दें कि बीते वर्ष दिसंबर माह में जौलजीबी के मेतली की प्रेमा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसके मायके वालों ने पति विक्रम सिंह व उसके परिवार पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी। आरोप था कि ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी। तब पुलिस जांच में पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया। बीते गुरुवार को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी पति विक्रम सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मामले की विवेचना कर रहे धारचूला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह रावत ने कहा न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।