मैं अपनी ललकार पर कायम हूं रावत
अपनी ललकार पर कायम हूं, भाजपा रोजगार पर हिसाब दे
रोजगार के मुद्दे पर भाजपा नेताओं की ओर से हरीश रावत को टारगेट करते हुए बयानों पर हरीश ने कहा कि वह अपनी ललकार पर कायम हैं। भाजपा ने रोजगार को लेकर अलग-अलग बातें कहीं हैं। उसके तमाम नेताओं ने अलग-अलग आंकड़े पेश किए हैं। हमारी सरकार ने जितने रोजगार देने की बात कही है, यदि भाजपा सरकार उनमें से एक भी कम दिखा दे, तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे।