कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर नाखूनों में दिखते हैं ये लक्षण
कोलेस्ट्रोल बढ़ने पर नाखूनों और हाथों में दिखने वाले लक्षण-
नाखून का रंग पीला होना-
शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने पर आपके नाखूनों का रंग पीला हो जाता है. यह शरीर में खराब ब्लड सर्कुलेशन को दर्शाता है. ऐसा शरीर के कई हिस्सों में होता है. जिसमें आपके नाखून भी शामिल हैं. इसकी वजह से आपक नाखून का रंग पीला होने लगता है.या फिर नाखूनों में दरारें बननी लगती हैं. इतना ही नहीं आपके नाखून की ग्रोथ भी रुक जाती है.
हाथों में दर्द-
जब प्लाक शरीर में जमा हो जाता है तो यह धमनियों को बंद कर देता है जिसे एथेरोक्लेरोसिस कहा जाता है.जैसे-जैसे शरीर में कोलेस्ट्रॉल का निर्माण होता है यह हाथों की रक्त वाहिकाओं को बंद कर सकता है. जिसकी वजह से हाथों में दर्द होने लगाता है. ऐसे में अगर आपको भी हाथों में दर्द होने की दिक्कत है तो इसे इग्नोर न करें.