अगर हरीश रावत को सीएम चेहरा नहीं बनाया तो हमेशा के लिए अलविदा कर देगें कांग्रेस को – धामी
73 वर्ष की उम्र में भी रावत पार्टी को सत्ता में वापस लाने के लिए रात-दिन जुटे हैं। उत्तराखंड का हर वर्ग उन्हें सीएम बनाए जाने को लेकर आशाभरी निगाहों से देख रहा है। ऐसे में कुछ लोगों को उनकी लोकप्रियता से जलन हो रही है, जो समझ से परे है। कहा कि चुनाव के नाजुक समय से पार्टी आलाकमान को सीएम का चेहरा घोषित करना चाहिए और वो हरीश रावत हों।
पिथौरागढ़। हरीश रावत को सीएम नहीं बनाया गया तो धारचूला के विधायक हरीश धामी कांग्रेस का हाथ हमेशा के लिए छोड़ देंगे। पूर्व सीएम रावत के बेहद करीबी माने जाने वाले विधायक धामी ने खुले मंच से यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता को हरीश रावत के अलावा कोई और चेहरा मंजूर नहीं है। आलाकमान को जल्द उन्हें सीएम का चेहरा घोषित करने के साथ ही 2022 में मुख्यमंत्री भी बनाना होगा।
पिथौरागढ़ में एकमात्र धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने बयान देकर पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट से लगी आग में और हवा दे दी। उन्होंने ऐलान किया है कि अगर हरीश रावत को सीएम चेहरा नहीं बनाया गया तो वे हमेशा के लिए कांग्रेस को अलविदा कह देंगे। उन्होंने कहा कि जिस हरीश रावत ने उत्तराखंड के लिए अपना जीवन समर्पित किया हो, जो कांग्रेस की सत्ता में वापसी के लिए माहौल बना रहा है, उसे सीएम चेहरा न बनाना गंभीर है। प्रदेश का हर कांग्रेसी व आम जनता अबकी बार हरदा की सरकार का नारा दे रही है। सब चाहते हैं कि प्रदेश के विकास के लिए हरीश रावत को एक मौका और मिले। ऐसे में उन्हें सीएम चेहरा नहीं बनाया गया तो वे कांग्रेस छोड़ अलग लाइन में खड़े रहेंगे।