केजरीवाल ने क्यों कहा कि BJP चुनाव जीत गई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा
दिल्ली नगर निगम चुनाव पर CM केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी हार के डर से BJP इस चुनाव को टाल रही है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी से हाथ जोड़कर अपील है कि कल BJP रहेगी या नहीं रहेगी, आम आदमी पार्टी रहेगी या नहीं रहेगी लेकिन इस देश के साथ खिलवाड़ मत करो. BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक छोटी सी पार्टी से चुनाव हार जाने के डर से BJP इस देश की व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रही हैं . अरविंद केजरीवाल ने BJP को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत हो तो इस चुनाव को समय पर सम्पन्न करवाए और अगर BJP ये चुनाव जीत गई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.