अगर हरक सिंह रावत सार्वजनिक रूप से माफी मांगे,तभी विचार किया जाएगा हरीश रावत
देहरादून। उत्तराखंड में बीजेपी के बर्खास्त मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Sing Rawat) के कांग्रेस में शामिल होने के मुद्दे पर पार्टी नेताओं ने अबतक चुप्पी साध रखी थी. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) का बड़ा बयान सामने आया है. हरीश रावत ने कहा है कि अगर हरक सिंह रावत अपनी कांग्रेस छोड़ने की गलती मान लेते हैं तो हम पार्टी में उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
हरीश रावत ने कहा, ‘मैं इस पर कोई बयान नहीं देना चाहता. बीजेपी से निष्कासित हरक सिंह अभी कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. पार्टी कई पहलूओं पर विचार करने के बाद निर्णय लेगी. अगर वह कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अपनी गलती स्वीकार करेंगे, तो हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.’