अगर ये लक्षण आपके शरीर में है तो आपको ओमिकोरोन कोऱोना है

ख़बर शेयर करें

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव में हेल्थ एक्सपर्ट्स हर एक लक्षणों की पहचान करने की सलाह दे रहे हैं ताकि समय रहते इनकी पहचान की जा सके. UK की ZOE कोविड स्टडी में ओमिक्रॉन के सभी 20 लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही ये भी बताया गया है कि शरीर में ये लक्षण कम से शुरू होकर कब तक बने रहते हैं.Omicron symptoms: कोरोना के बढ़ते मामलों में फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. कोरोना के ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) से ही संक्रमित हैं. ओमिक्रॉन के लक्षणों में कई तरह के बदलाव देखे गए हैं. हर मरीजों में ये लक्षण अलग-अलग तरीके से नजर आते हैं. UK की ZOE कोविड स्टडी में ओमिक्रॉन के सभी 20 लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही ये भी बताया गया है कि शरीर में ये लक्षण कम से शुरू होकर कब तक बने रहते हैं. ओमिक्रॉन के ज्यादातर मरीजों में इनमें से अधिकांश लक्षण (Omicron symptoms) देखने को मिल रहे हैं. 

ओमिक्रॉन के 20 लक्षण (Top 20 Omicron symptoms)-

1.सिरदर्द
2.नाक बहना
3.थकान
4.छींक आना
5.गले में खराश
6.लगातार खांसी
7.कर्कश आवाज
8.ठंड लगना या कंपकंपी
9.बुखार
10.चक्कर आना
11.ब्रेन फॉग
12.सुगंध बदल जाना
13.आंखों में दर्द
14.मांसपेशियों में तेज दर्द
15.भूख ना लगना
16.सुगंध महसूस ना होना
17.छाती में दर्द
18.ग्रंथियों मे सूजन
19.कमजोरी 
20.स्किन रैशेज

You cannot copy content of this page